भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं अयाह शाह विधायक ने विज्ञान वर्ग भवन का किया शुभारंभ
फतेहपुर। सर्वोदय इंटर कालेज असोथर में विज्ञान वर्ग भवन का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड मानवेंद्र सिंह व अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने की। समारोह में सर्व प्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विज्ञान वर्ग भवन का उदघाटन करते हुये भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड मानवेंद्र सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
विद्यालय के प्रबंधक विनय सिंह गौतम ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 1965 में जन संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे स्व विशंम्भर सिंह गौतम ने की थी जो आज विद्यालय उच्च शिखर की ओर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यकत किया। काय्रक्रम में मुख्य रूप् से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा महामंत्री नीरज सिंह, अनुज प्रताप सिंह अन्नू, अनूप सिंह, राधेश्याम हयारण, शैलेंद्र शरन सिम्पल, आकाश सिंह, नीरज सिंह सेंगर, ब्रजेंद्र सिंह सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
---------------------------------------