उद्योग व्यापार मंडल ने चलाया सदस्यता अभियान
फतेहपुर 22 जनवरी 21
सुकेती व्यापार मण्डल सम्बद्ध उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बब्लू पाल व युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कस्बा सुकेती में सदस्यताअभियान चलाकर 125 व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया गया, वार्षिक सदस्यता शुल्क 150 रुपये में समस्त व्यापारियों को संगठन का प्रमाणपत्र व एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है ,साथ ही व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते है, सुकेती व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बब्लू पाल ने कहा, कस्बा सुकेती में 300 व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा, साथ ही आसपास के समस्त ग्रामो व पुरवो में संगठन की कमेटी का निर्माण किया जाएगा,,युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा व्यापारी एकता के अनुपालन हेतु साप्ताहिक बन्दी का पूर्ण अनुपालन होगा, शीघ्र ही सुकेती कस्बे में व्यापारियों,ग्राहकों,महिलाओ, राहगीरों हेतु प्रसाधन सुविधा का आवंटन किया जाएगा,माह फरवरी में कमेटी का विस्तार करके संगठन को अधिक शक्तिशाली बनाया जाएगा, सदस्यताअभियान के अवसर पर रामकरन पाल, महेन्द्र गुप्ता,घनश्याम,शैलेन्द्र कुमार,डाo श्याम बाबू,प्रभात कुमार,संदीप कुमार,राजेन्द्र सक्सेना,अनुज सोनी,सोमेश्वर तिवारी,उमेश लोधी उपस्थित रहे।।