उद्योग व्यापार मंडल ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
फतेहपुर।गणतंत्रदिवस के अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रेक्षागृह के सामने सोनी ट्रेडर्स सौरऊर्जा केन्द्र में खिचड़ी भोज का आयोजन रखा आयोजन कर्ता सुनील सोनी व सलामत अली द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज शिविर में एक हजार से अधिक लोगो के लिए खिचड़ी वितरण में गणतंत्र दिवस से उत्साहित गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लेकर खिचड़ी भोग का आनन्द लिया,व भारत माता की जय का गगन भेदी उदघोष किया, अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सन्देश में कहा हम सभी राष्ट को वह सब कुछ दे सकते है जो एक जिम्मेदार राष्ट नागरिक को देना चाहिए,बच्चो की शिक्षा,संस्कार व समर्पण भावना में हम सभी को अपना अपना यथोचित योगदान देने की आवश्कता है,,देश के संविधान में हम सभी की पूर्ण आस्था व कर्तव्यनिष्ठा हम सभी को राष्ट्रप्रेमी बनाती है,गणतंत्र दिवस के खिचड़ी भोज के अवसर पर सन्तोष तिवारी, अनिल वर्मा, मनोज साहू, सुनील सोनी,सलामत अली, प्रभाकर सिंह चौहान, माधवेन्द्र प्रताप सिंह,रितेश शर्मा,रविन्द्र तिवारी,मनोज मौर्या,अमित कुमार,शिवम,अरविन्द,आशीष यादव,अमित सहित अनेक पदाधिकारीगण व सैकङो की संख्या में प्रसाद प्राप्त करने वाले लोग उपस्थित रहे।