महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना अंतर्गत न्याय पंचायत कंधिया में तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र फतेहपुर द्वारा "महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत" तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर का उद्घाघाटन जिला पंचायत सदस्य सुखराज द्वारा विकास खंड असोथर के न्याय पंचायत प्रेम मऊ कटरा, न्याय पंचायत कंधिया में किया गया ।
यह प्रशिक्षण 22 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा । प्रशिक्षण में सदस्य द्वारा 30 प्रशिक्षणार्थियो को पेन, किताब, साहित्य आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह द्वारा उद्यमी प्रशिक्षणार्थियों को जैम, जैली, मुरब्बा, अचार आदि के बनाने व संरक्षित करने की विधि बताते हुए प्रयोगात्मक भी दिखाया गया। देवेन्द्र सुपरवाइजर दिव्यम फ़ूड प्रोडक्ट फतेहपुर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता एवं उद्योग लगाने व संचालित करने के बारे में जागरूक किया गया और प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोग उद्यम लगाकर अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकते है । राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी अमृत लाल ने प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण लेकर उद्योग लगाए और योजना का लाभ पाए । उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने हेतु रु0 एक लाख तक का ऋण भी दिया जाता है । इस मौके पर अरुणंजय सिंह, शकुंतला देवी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।