थाना धाता में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व्यापारियों की गोष्टी हुई संपन्न

 थाना धाता में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व्यापारियों की गोष्टी हुई संपन्न



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना धातामें व्यापारियों के पदाधिकारी एवं व्यापारियों एवं उद्यमियों की गोष्ठी आयोजित की गई  जिसमें साप्ताहिक बंदी जैसे और धाता व्यापार मंडल के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा कई प्रकार की समस्याओं को लेकर धाता थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह से चर्चा की गई और अधिकारी व्यापारियों की सुरक्षा एवं सुरक्षा संबंधी सुझाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें सर्राफा व्यवसायियों ने वीडियो कैमरा की मांग करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ प्रमुख स्थानों पर लगवाने की बात कही जिससे किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देते समय अपराधी डरे और वीडियो फुटेज द्वारा उनकी जांच पहचान भी हो सके जिससे कारोबारियों व्यवसायियों एवं सराफा व्यवसायियों के सुरक्षित व्यापार करने के लिए बढ़ावा दिया जा सके।

इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से धाता थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और उनकी समस्त टीम व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सराफा व्यवसाई भी सम्मिलित हुए जिसमें धीरेंद्र केसरवानी, वीरेंद्र केसरवानी ,नानका केसरवानी ,मानिक केसरवानी, देवानंद सिंह, और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ