साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चिकित्सक घायल
जहानाबाद(फतेहपुर)कानपुर से आ रहे चिकित्सक साइकिल सवार छात्र को बचाने के चक्कर में स्कूटी फिसल जाने से घायल हो गए जहानाबाद फतेहपुर सुबह के समय यशोदा नगर कानपुर निवासी पशु चिकित्सक शिव बरन सिंह अपने समकक्ष जहानाबाद फतेहपुर निवासी अखिलेश सचान से मिलने जहानाबाद आ रहे थे तभी वह तीन नंबर ठेका के पास पहुंचे ही थे की सामने से साईकिल से आ रहे छात्र को बचाने के चक्कर में उनकी स्कूटी फिसल गई जिससे हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी ।