फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिला प्रभारी आर के सोनी के नेतृत्व में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया
फतेहपुर। सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिला प्रभारी आर के सोनी के नेतृत्व में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केक काटकर पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दिया। वही जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा संगठन एकता से चलता है और वह एकता हमारे संगठन में दिख रही हैं, क्योंकि तमाम पदाधिकारी जो अलग-अलग स्थानों से यहां पर आए हैं उन्होंने एकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा नवा वर्ष सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर के आए इसी कामना के साथ यह जश्न मनाया जा रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संतोष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में संतोष शुक्ला, केपी, प्रवीण,अतुल श्रीवास्तव, चंदर,धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।