ध्वजा रोहण का कार्यक्रम नेशनल ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ
कानपुर संवाददाता।नेशनल ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के चेयरमैन व स्टार्स लाइव न्यूज के समाचार संपादक महोम्मद उस्मान अली शाह ने चाचा नेहरू अस्पताल निकट कार्यालय स्थित पार्क में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजन कराया आज गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व के शुभ अवसर पर दिये गये समय के मुताबिक मो उस्मान अली शाह के नेतृत्व में व सभी आये अतिथि के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में उस्मान अली ने आये लोगों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश कि अख्णंता व परिपक्वता व समंप्रभुता पर लोगों को जागरूक करते हुए सम्बोधित किया इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक शाहिद अली व कार्यकारी संपादक अहमद अब्बास ज़ैदी जी व नेशनल ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी पदाधिकारियों ने भी कुछ देर स्वतंत्रता सेनानियों की शाहदत व देश के प्रति प्रेम को उजागर करते हुए आये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जिसमें मुख्य रूप से स्टार्स लाइव न्यूज की टीम के पदाधिकारियों को माल्यार्पण करके सर्व सम्मानित किया व उस्मान अली के द्वारा संचालित ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके सर्व सम्मानित किया कार्यक्रम में आये दिव्यांग व लाचार व्यक्तियो का माल्यार्पण करके सर्व सम्मानित किया करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में स्टार्स लाइव न्यूज के प्रबंध निदेशक:- शाहिद अली, अपर प्रबंध निदेशक:- महफूज़ सिद्दीकी,सम्पादक:- नदीम सिद्दीकी,उप सम्पादक:- सय्यद फैजुल हसन, सहायक संपादक:- महोम्मद अतीफ,कार्यकारी संपादक:- अहमद अब्बास ज़ैदी, जिला संवाददाता:-फैसल ईराकी, ह्यूमन राइट्स ऐक्शन कमेटी के ज़िला कोंनडिनेटर:- अर्पित सिंह, जिला अध्यक्ष:-
अंकित अग्रवाल एक्शन कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष:- महोम्मद मुश्तकीम जिला उपाध्यक्ष:- नूर हसन आदि लोग उपस्थित रहे।