दो मोरों की मौत से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की वजह से दहशत का माहौल

 दो मोरों की मौत से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की वजह से दहशत का माहौल



फतेहपुर। जनपद के विकास खंड देवमई थाना क्षेत्र औंग के मिराई गांव में आज सुबह 2 मोरों की मौत की सूचना मिलने से ग्रामीणों में बर्ड फ्लू का डर फैल गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी जिस पर विभाग की टीम के पहुंचकर मृत मोरों को अपनी कस्टडी में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

बर्ड फ्लू के चलते हैं जो भी नियम बताए गए हैं उन को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण थोड़ा ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह गांव के हैं सुदीप सिंह चौहान सामान लेने मार्केट जा रहे थे तभी उन्हें गांव के ही अनुपम पाल व सुधीर के द्वारा सूचना दी की दो मोर मृत अवस्था में गांव से करबिगवा रेलवे स्टेशन वाले रास्ते में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोगों तक इसकी जानकारी पहुंची तो गांव के लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों के द्वारा जिला वन्य अधिकारी को सूचना दी गई। जिसके बाद रेंजर ऑफिसर ने फॉरेस्ट गार्ड को भेज दोनों मृत मोरों को अपनी कस्टडी में करवा लिया। जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उनकी जांच कर इस बात की पुष्टि की जाएगी कि यह बर्ड फ्लू के चलते मृत्यु हुई है या किसी अन्य कारण से। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। परंतु ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।आपको बता दें मृत मोरों में से एक मोर के शरीर को कुत्ते खा गए थे। और वह कुत्ते गाव में घूम रहे हैं इस कारण ग्रामीण ज्यादा ही दहशत में है। कि अगर बर्ड फ्लू की शिकायत निकलती है तो गांव में जानवरों और इंसानों में फैलने के पूरी आशंका है इस कारण पूरे गांव के लोग दहशत पर हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र