12 फरवरी को होगी अदालत में 50 से अधिक बच्चों को के यौन शोषण के आरोपी जेई व उसकी पत्नी की सुनवाई
बांदा संवाददाता। 50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण के आरोपित निलंबित जेई रामभवन और उसकी सह अभियुक्त पत्नी दुर्गावती के मामले में मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश पंचम मो. रिजवान अहमद की अदालत में सुनवाई हुई। दुर्गावती के अधिवक्ता भूरा प्रसाद निषाद ने सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी को नाट प्रेस यानी बलहीन करके वापस ले लिया। इस पर न्यायाधीश ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब दोनों की रिमांड को लेकर 12 फरवरी को सुनवाई होगी। उधर, इसी बीच सीबीआइ अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर सकती है।