सरकार की सख्ती देख ट्विटर ने किसान आंदोलन की आड़ में हिंसा और उपद्रव को भड़काने वाले 126 यूआरएल ब्लॉक किए
न्यूज़।सरकार की सख्ती देख आखिरकार टि्वटर हरकत में आ गया है। कंपनी ने 126 ऐसे यूआरएल ब्लॉक कर दिए हैं जो किसान आंदोलन की आड़ में भारत में हिंसा व उपद्रव को भड़काने के लिए किए जा रहे ट्वीट के साथ शेयर किए जा रहे थे। हालांकि टि्वटर ने पूरी तरह से आईटी मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक कार्रवाई नहीं किया है। भारत में टि्वटर के शीर्ष अधिकारी ने आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की गुहार लगाई है। सरकार ने टि्वटर से पाकिस्तान एवं खालिस्तान समर्थन वाले 1,178 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था जिनके ट्वीट भारत की एकता के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे और जिससे भारत में अशांति फैल सकती थी। इनमें से 583 अकाउंट अब काम नहीं कर रहे हैं।