काव्य गोष्ठी 16 फरवरी को तैयारियां जोरों पर।।।।। मचुजय पांडे
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
आगामी 16 फरवरी को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है काव्य गोष्ठी के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है
आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी की मौके पर साहित्य विकास समिति बिंदकी के तत्वाधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन नगर के महरहा रोड में सुबह 10:00 बजे से कवि मृत्युंजय पांडे के आवास पर आयोजित होगा। इस मामले में कवि एवं साहित्यकार तथा साहित्य विकास समिति के पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि उनके आवास पर साहित्य विकास समिति के तत्वधान पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होगा जिसमें समिति के द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार उमाशंकर शंकर ओमर तथा कवि साहित्यकार अनिल कुमार तिवारी निर्झर फतेहपुरी का अभिनंदन किया जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही उन्होंने बताया कि कवि एवं आगंतुकों के लिए सैनिटाइजर एवं मास की की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी