काव्य गोष्ठी 16 फरवरी को तैयारियां जोरों पर मचुजय पांडे

 काव्य गोष्ठी 16 फरवरी को तैयारियां जोरों पर।।।।। मचुजय पांडे



गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

आगामी 16 फरवरी को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है काव्य गोष्ठी के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है 

       आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी की मौके पर साहित्य विकास समिति बिंदकी के तत्वाधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन नगर के महरहा रोड में सुबह 10:00 बजे से कवि मृत्युंजय पांडे के आवास पर आयोजित होगा। इस मामले में कवि एवं साहित्यकार तथा साहित्य विकास समिति के पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि उनके आवास पर साहित्य विकास समिति के तत्वधान पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होगा जिसमें समिति के द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार उमाशंकर शंकर ओमर तथा कवि साहित्यकार अनिल कुमार तिवारी निर्झर फतेहपुरी का अभिनंदन किया जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही उन्होंने बताया कि कवि एवं आगंतुकों के लिए सैनिटाइजर एवं मास की की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र