प्रा.वि., शिवराजपुर -2 की प्रधानाध्यापिका ने गांवों में जाकर बच्चो व अभिभावकों किया प्रेरित

 पहल:चलो स्कूल चलेंं-----


प्रा.वि., शिवराजपुर -2 की प्रधानाध्यापिका ने गांवों में जाकर बच्चो व अभिभावकों किया प्रेरित

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर, प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर -2 की प्रधानाध्यापिका श्री मती लीना साहू ने शिवराजपुर गांव एवं आस - पास के मजरों मे जाकर स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों से घर - घर जाकर सम्पर्क किया और उन्हें बताया कि सरकार द्वारा एक मार्च से कक्षा 1 से 5 के भी सभी स्कूल खोले जा रहे है जिसमे सरकार के नियमावली, कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चे स्कूल आएंगे | साथ ही प्रधानाध्यापिका श्री मती लीना साहू ने सभी अभिभावकों को आश्स्वत किया कि स्कूल मे सेनेटाइजर, शोशलडिस्डेंटिंग मास्क का प्रयोग अवश्य किया जायेगा | अभिभावको के साथ - साथ बच्चो मे भी स्कूल जाने के प्रति उत्साह दिखाई दिया |

टिप्पणियाँ