जीवन 3 की जमीन पर धड़ल्ले से चालू प्लाटिंग का खेल वही ग्राम समाज की जमीन पर भी किया जा रहा अवैध कब्जा
फतेहपुर। बहुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत गम्भीरी में ग्राम समाज के अंतर्गत आने वाली जमीन जीवन-3 जिस व्यक्ति को भी दी जाती है उस पर उसका मालिकाना हक तो उसी का होता है किंतु उसे बेचने का अधिकार नहीं होता है। मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गम्भीरी गांव का है। जहां पर रामगोपाल कोरी को डेढ़ बीघा जमीन जीवन-3 के तहत काफी समय मिली थी नियम तो यही है कि इस जमीन को बेचा नहीं जा सकता किंतु जमीन सड़क किनारे होने के कारण रामगोपाल ने उस जमीन पर प्लाटिंग शुरू कर दी है क्योंकि इस समय प्रधानी का कार्यकाल खत्म हो चुका है तो रोकने वाला भी कोई नहीं है। इन्हीं सब बातों का फायदा उठाकर रामगोपाल कोरी ने प्लाटिंग कर जीवन-3 की जमीन को बेचना शुरू कर दिया है। इसी गांव में लम्हेटा रोड पर ग्राम समाज की जमीन पर एक- एक बिस्वा जमीन सूअर पालन के लिए मोहब्बत, दुर्गा बाल्मीकि, मुन्ना पासवान, राजा पासवान, प्यारे, गोडइत पासवान, मकोली पासवान व मकोली के पुत्र राजा पासवान को दी गई जिसके तहत उन लोगों ने पट्टे की जमीन पर सुअर बड़ा बनवा रखा है। इसी से जुड़ी ग्राम समाज की अन्य जगह पर जहां गांव के लोग घूर डालते थे उस जमीन पर आज तक तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करवाना शुरू कर दिया है। इन सबके बीच जिम्मेदारों को क्या इस बात की खबर नहीं है या फिर जानबूझकर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम समाज की जमीन पर जहां सरकार का हस्तक्षेप होता है। तो वहीं गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखकर सरकार यह जमीन गरीबों में वितरित करती है ताकि वह अपना भरण-पोषण कर सकें लेकिन यहां कहानी कुछ उल्टा ही हैं। गम्भीरी ग्रामसभा के ग्रामीण उस जमीन पर मकान बनवा रहे हैं तथा जीवन 3 की जमीन पर खरीद-फरोख्त तेजी से शुरू है।