रेवाड़ी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के 42 वां वर्षगांठ बड़ी धूम धाम से मनाया गया
मालवा/फतेहपुर।
रेवाड़ी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के 42 वां वर्षगांठ बड़ी धूम धाम से मनाया गया हनुमान मन्दिर वार्षिकोत्सव में
विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्रीराम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत विभूषित कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी सामिल हुए श्री शंकराचार्य जी ने भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की आरती करके शोभायात्रा को रवाना किया इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया शोभायात्रा रेवाड़ी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से से शुरू होकर रेवाड़ी बुजुर्ग घेरा रेवाड़ी खुर्द में निकली गई शोभायात्रा का समापन हनुमान मंदिर पर किया गया इस मौके पर प्रशांत पाण्डे रवि मिश्रा अजीत सैनी पीयूष दीक्षित रज्जन सोनी पंकज पाण्डे राम सनेही पाण्डे लल्लू लोलन ओमी सोनी बाऊवा तिवारी चन्द्र पाल तिवारी भूपेंद्र मिश्रा राजन तिवारी (हनुमान मंदिर पुजारी) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहा।