मार्च से होगा 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण : हर्षवर्धन
न्यूज़।कोरोना संक्रमण की प्रति देश के सबसे कमजोर आयु वर्ग समूह यानी 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा। संसद में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने तीसरे चरण के टीकाकरण शुरू होने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई। संसद के निचले सदन लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हर्षवर्धन ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मार्च के दूसरे हफ्ते से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी दूसरे चरण में दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है।इसलिए तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की निश्चित तारीख बतानी मुश्किल है, लेकिन यह मार्च के दूसरे, तीसरे या चौथे हफ्ते से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान समेत दुनिया के 22 देशों ने भारत से कोरोनावायरस इन की सप्लाई करने का अनुरोध किया है। इनमें से 15 देशों को कोरोना वैक्सीन की 161 लाख डोज की आपूर्तिब
भी की जा चुकी है। इनमें से 56 लाख डोज उपहार के तौर पर दी गई है,जबकि 105 लाख डोज करार तहत भेजी गई है।