डेढ़ करोड़ रुपए घोटाले के आरोप में प्राइवेट कंपनी के दो एजेंट गिरफ्तार
----- पूरी कंपनी में घोटाला डेढ़ सौ करोड़ रुपए का हुआ
------ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पूरे मामले की कर रहे हैं छानबीन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
डेढ़ करोड़ रुपए घोटाले के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी के 2 एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है हालांकि पुलिस ने बताया कि पूरी कंपनी में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है पुलिस पूरे मामले की लगातार छानबीन कर रही है
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर नगर के समीप फरीदपुर मोड से डेढ़ करोड़ रूपया घोटाला करने के आरोप में पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी के 2 एजेंटों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा पुलिस के अनुसार नगर के मोहल्ला मुगल रोड में एक प्राइवेट कंपनी खुली हुई थी जिसमें सोहनलाल पुत्र गुरुदीन तथा धनराज कुशवाहा पुत्र चिनकू कुशवाहा निवासी जाफराबाद कोतवाली बिंदकी एजेंट का काम करते थे कई माह पहले यह कंपनी लोगों का करोड़ों रुपया मारकर चली गई और उसके संचालक भी भाग निकले थे इस मामले में कंपनी के ग्राहक गुलाब प्रसाद निवासी जाफराबाद ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी सोहनलाल तथा धनराज को मुखबिर की सटीक सूचना पर फरीदपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सीनियर सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर डेढ़ करोड़ के घोटाले का आरोप है उन्होंने यह भी बताया कि कुल डेढ़ सौ करोड़ रुपए का घोटाला है जिसकी लगातार जांच की जा रहे