विटामिन सी की कमी चलते हो सकता है मसूड़ों से रक्तस्राव

 विटामिन सी की कमी चलते हो सकता है मसूड़ों से रक्तस्राव



न्यूज़।अगर आप के मसूड़ों से रक्तस्राव हो रहा है तो संभल जाएं। ऐसा विटामिन सी की कमी के चलते हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। इसमें यह सलाह दी गई है कि विटामिन सी की खुराक बढ़ाए जाने से यह समस्या दूर हो सकती है। न्यूट्रिशन रिव्यू पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, मसूड़ों और आंखों में भी रक्तस्राव का संबंध खून में विटामिन सी के निम्न स्तर से हो सकता है। यह निष्कर्ष 6 देशों में1,140 प्रतिभागियों पर किए गए 15 क्लीनिकल ट्रायल के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। अमेरिका के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता फिलिप उज्जवल ने कहा,' जब आप मसूड़ों से रक्त स्राव देखें तो यह विचार करेगी ऐसा क्यों हो रहा है? इसके लिए विटामिन सी की कमी एक संभावित कारण हो सकता है।

टिप्पणियाँ