लोक निर्माण विभाग में सेवा निर्मित हुए पीसी मोहन सहायक अभियंता का विदाई समारोह संपन्न हुआ

 लोक निर्माण विभाग में सेवा निर्मित हुए पीसी मोहन सहायक अभियंता का विदाई समारोह संपन्न हुआ



फतेहपुर।लोक निर्माण विभाग में सेवा मुक्त हुए पीसी मोहन सहायक अभियंता का विदाई समारोह संपन्न हुआ विदाई समारोह की अध्यक्षता अधिशासी अभियंता आरके सोनकर ने किया संचालन अवर अभियंता डीके आर्य ने किया विदाई समारोह में सभी इंजीनियर व ठेकेदारों ने वीसी मोहन को मेमन 2 साल फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष शिव करण अवर अभियंता ने वीसी मोहन सहायक अभियंता को गणेश जी का मेमोरी टो देकर सम्मान किया वही अधिशासी अभियंता आरके सोनकर ने शाल व माला पहनाकर उनका सम्मान किया व उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ रहकर के आगे की जिंदगी गुजारेंगे वह स्वस्थ रहें यही कामना करते हैं कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज सैनी ने वीसी मोहन को शाल ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया व उनके बारे में बताया कि वह बहुत ही सरल स्वभाव के और बहुत ही ईमानदार और कर्मठ लिस्ट व्यक्ति थे अपने काम के प्रति सदैव खरा उतरे हैं और हम उनके काम की सराहना करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं अंत में संचालक डीके आर्य ने बीसी मोहन से कहा कि अगर हमारे कर्मचारियों द्वारा यह हमारे द्वारा किसी प्रकार से कभी भी गलती से कुछ कह दिया हो तो हम सब को माफ करें हम उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना करते हैं इस मौके पर शिव कुमार इंजीनियर वीके श्रीवास्तव इंजीनियर सीके पांडे धर्मेंद्र व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ