फुलवारी लीला का मंचन देखने को लेकर दर्शकों की रही भीड़
--- दो दिवसीय रामलीला का पहला दिन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर दो दिवसीय रामलीला के पहले दिन फुलवारी लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसको देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही फुलवारी में जिस समय प्रभु राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ होते हैं उसी समय देवी सीता भी अपनी सखियों के साथ फुलवारी में पहुंचती है ऐसा सुंदर मनोहर मंचल देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए
मलवा ब्लाक क्षेत्र के जाफराबाद गांव में आयोजित दो दिवसीय रामलीला मंचन के पहले दिन फुलवारी लीला का सुंदर मनोहारी मंचन किया गया जिसमें कलाकारों ने मंचन करके खूब तालियां बटोरी जिसमें विश्वामित्र के साथ प्रभु राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ फुलवारी में पहुंचते हैं उसे समय माता सीता भी अपनी सखी सहेलियों के साथ फुलवारी में पहुंचती हैं प्रभु राम तथा माता सीता एक दूसरे को देखती है यह सुंदर मंचन देख दर्शक भी भाव विभोर हो गए वही अन्य कलाकारों ने भी सुंदर मंचन कर खूब तालियां बटोरी इस मौके पर बाबू सिंह यादव झल्लू द्विवेदी अनिल तिवारी कप्तान सिंह मनोज शुक्ला राजू सिंह जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कैलाश प्रसाद कुशवाहा राम किशोर शुक्ला रमाकांत तिवारी शिव नायक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद