उत्तर प्रदेश पावर ऑफीसर्स एसोसिएशन ने अपने नवनियुक्त प्रोन्नत अभियंताओं का किया जोरदार स्वागत

 उत्तर प्रदेश पावर ऑफीसर्स एसोसिएशन ने अपने नवनियुक्त प्रोन्नत अभियंताओं का किया जोरदार स्वागत



न्यूज़।उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएशन ने अपने नवनियुक्त प्रोन्नत अभियंताओ का किया सम्म्मान और स्वागत

एसोसिएशन ने सभी  नवनियुक्त प्रोनत्त अभियंताओ  को दिया मूल मंत्र उपभोक्ता सेवा में करे सुधार और नियमो से न करे कोई सम्झौता उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन के प्रांतीय कार्यसमिति ने आज अपने नवनियुक्त प्रोन्नत अभियंताओ  का फील्ड हॉस्टल कार्यालय में स्वागत किया गया इस अवसर पर एसोसियेसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अपने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा बिजली निगमों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना अहम् योगदान दे और उपभोक्ता सेवा में व्यापक सुधार करने के लिए  हमेशा तत्पर होकर उनकी समस्याओ का  सतत समाधान करते रहे ।

एसोसिएसन के  अध्यक्ष के बी राम  ने सभी नवनियुक्त अभियंताओ को  आचरण नियमावली के  बारे में बिस्तार से जानकारी दी और कहा नियमो से कोई भी समझोता स्वीकार कभी न करे सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे। उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे अध्यक्ष के0बी0 राम  कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा महासचिव अनिल कुमार सचिव आर0पी0 केन, उपाध्यक्ष एस0पी0 सिंह महेन्द्र सिंह,अति0 महासचिव अजय कुमार ने सभी नवनियुक्त प्रोन्नत मुख्य अभियंता आर एस पुष्कर  अधीक्षण अभियंता बालक राम एसपी सिंह महेंद्र सिंह जी पी कौसल यदुनाथ राम अधिशाषी अभियंता बिन्दा प्रसाद अनिल कुमार राजकपूर जय प्रकाश को बधाई दी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र