भाजपा विधायक के प्रतिनिधि को बिंदकी पुलिस दे रही संरक्षण
बिंदकी विधानसभा के भाजपा क्षेत्रीय विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिधि द्वारा खुला गंडई से आम जनमानस परेशान।
विपिन पटेल द्वारा आम लोगों को परेशान करना एक पेशा बन गया है।
अवैध टेंपो यूनियन चलाना इनका एक पेशा बना है
गुंडई के बल पर एक पैसा नहीं देते कोतवाली पुलिस को।
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
अधिवक्ता गण ने बताया कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिधि विपिन सिंह पटेल इस समय बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम गुंडई कर रहे हैं जिससे योगी की भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
अधिवक्ता प्रितेश कुमार तिवारी एवं शीतेष कुमार तिवारी पुत्र गण स्वर्गीय श्यामसुंदर तिवारी एडवोकेट निवासी मोहल्ला महाजनी गली बिंदकी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह के माध्यम से ज्ञापन देते हुए बताया कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिधि विपिन सिंह पटेल दिनांक 16 /10 2020 व 1/11/ 2020 व 11/ 2 /20020 को जबरन अपने दबंग साथियों के साथ हमारी संपत्ति में तोड़फोड़ किया स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस भाजपा की बिकी हुई है अगर ऐसा होता है तो अधिवक्ता गण आमरण अनशन को बैठने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगीl उक्त बात पीड़ित अधिवक्ता रितेश कुमार वा प्रदेश कुमार तिवारी पुत्रगण स्वर्गीय श्यामसुंदर तिवारी एडवोकेट ने कोतवाली पुलिस को16/2/2021को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है।