फर्जी केस में फंसाने की धमकी पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बाँदा संवाददाता।जिले के मुरवल गांव का है वहीं की रहने वाली एक महिला ने पति की सुरक्षा के लिए फरियाद को लेकर के पहुंची एसपी कार्यालय पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू तहसील अंतर्गत मुरवल गांव का है जहां की रहने वाली गीता निषाद वाइफ आफ राम बाबू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर के मीडिया से मुखातिब होकर के बताया कि मेरे पति को गांव की ही एक महिला द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है मामला यह है कि मेरे पति उसके पुत्र के एक मुकदमे में उसके खिलाफ सरकारी गवाह बने हुए हैं जिससे वह दबाव बना रहे हैं कि अपना बयान बदल ले नहीं तो झूठे केस में फंसा दूंगी या तो हरिजन एक्ट लगवा दूंगी एवं बलात्कार जैसे संगीन मुकदमे लगवाने की धमकी दे रही है महिलाएं उसके पति पर न्यायालय में चल रहे मामले में गवाही देने से मना करने तथा बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं ना मानने की स्थिति में उसके पति के खिलाफ बलात्कार जैसे फर्जी मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं गीता देवी ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन सरकार बनाम जगदीश के मामले में उसका पति गवाह जगदीश उसका का पुत्र है में चल रहे मामले में गीता देवी पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।