कोरोना वैक्सीन टीके का दूसरा चरण शुरू डीएम आनंद कुमार सिंह ने लगवाया टीका
बांदा संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बांदा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया है। बांदा में पहले चरण के 5 सत्रों में कुल 6167 पंजीकृत कोरोना योद्धाओं को 3733 वैक्सीन लगाई गई हैं।
अब दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को टीकाकरण के पहले सत्र में डीएम आंनद कुमार सिंह ने वैक्सीन लगवाकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व कर्मियों का हौंसला बढ़ाया। कई लेखपालों को भी वैक्सीन लगाई गई।
सुबह 9 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण शाम 5 बजे तक चला। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त डोज है।