तेल के खेल में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, सुधर जाओ नहीं तो अगली बारी तुम्हारी
फ़तेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ में स्वयं हाकिम द्वारा पकड़े गए तेल के खेल में कई गर्दन फंस सकती हैं। बताते हैं स्थानीय पुलिस के अलावा पूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर से भी गैंग के रिश्तों के तार जुड़ रहे हैं। वहीं एक स्थानीय तथाकथित खबरनवीस भी वहां अक्सर बैठे देखा जाता रहा है। इस पूरे मामले की गहन जांच सीओ सिटी संजय सिंह व ट्रेनी सीओ श्री मिश्रा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सख्ती के साथ निर्देशित किया है गैंग के तार जिससे जुड़ें उसको कार्रवाई के दायरे में लाओ। अपराध करने वाला और उसको संरक्षण देने वाला दोनो में कोई अंतर नहीं है। हालांकि यह खेल कोई एक थाना क्षेत्र में नहीं हो रहा। हाइवे के अधिकतर थाना क्षेत्र इस खेल से अछूते नहीं हैं। एसपी की सख्ती के बाद मिलीभगत से चल रहे अवैध धंधों में लगाम लगनी तो निश्चित है लेकिन घाघ पुलिसकर्मियों पर जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक बदलाव आना भी नामुमकिन प्रतीत हो रहा है।
लगता है बिना फ़ेरबदल बदलाव सम्भव नहीं लगभग एक माह पूर्व सभी थानों का भ्रमण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बातचीत के दौरान कहा था कि मेरे पैरामीटर में सिर्फ तीन से चार थानाध्यक्ष फिट बैठे हैं लेकिन मैं अधिक बदलाव को तवज्जो नहीं देता। मेरा मानना है कि ब्यवस्था बदलो लोग नहीं। लेकिन अब परिस्थितियो को देखकर लग रहा है सिर्फ पुलिस अधीक्षक और कुछ बिरले थानाध्यक्ष ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत हैं, बांकी अधिकतर थानों में बैठकर घाघ हो चुके दरोगा मौज मार रहे हैं, और उनके कारखास खनिज के वाहनों की एंट्री आदि कई अवैध कारनामो में लिप्त हैं। लम्बे समय से कुर्सी पर जम चुके थानेदारों को अब भ्रम हो चुका है कि साहब बदलाव तो करेंगे नहीं तो वह भी बदलने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में ब्यवस्था परिवर्तन व अपराध पर लगाम लगाने के लिए भारी बदलाव रूपी हंटर जब तक नहीं चलेगा तब तक ब्यवस्था बदलने की उम्मीद भी नहीं नजर आ रही।