ए.आर.टी.ओ.ने कस्बा जहानाबाद का किया भ्रमण बिना कागजात के गाड़ियों का किया चालान

 ए.आर.टी.ओ.ने कस्बा जहानाबाद का किया भ्रमण बिना कागजात के गाड़ियों का किया चालान


जहानाबाद(फतेहपुर) एआरटीओ  ने जिले का भ्रमण करते हुए कस्बा जहानाबाद में गाड़ियों की चेकिंग हेतु पहुंचे और कस्बा जहानाबाद में गाड़ियों के कागजात को चेकिंग करते समय दो ओमनी वैन चेकिंग के दौरान बिना कागजात के पाई गई जिस कारण एआरटीओ फतेहपुर ने ओमनी वैनों में कागजात सही ना होने पर उनका चालान कर दिया और चालान करने के बाद थाना जहानाबाद में जमा करा दिया एआरटीओ फतेहपुर जी एन मिश्रा ने  पूछताछ करने पर बताया कि रोड में कोई भी वाहन बिना कागजात के चल नहीं पाएंगे और समय से वाहन स्वामी रोड टैक्स जमा करें बिना रोड टैक्स के एवं कागजात के कोई भी गाड़ी रोड में नजर आएगी तो उसका चालान किया जाएगा इसी तरह आज एआरटीओ फतेहपुर ने ओमनी वैन यूपी 78 es 0 516, यूपी 78 डीटी 9978 आदि गाड़ियों के कागजात ना होने पर चालान कर दिया एवं थाने में जमा करा दिया।


टिप्पणियाँ