जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे
बैंक सखी केन्द्र
फतेहपुर।बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, रामपुर थरियांव फतेहपुर में,“बैंक सखी”,प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा किया गया । उपस्थित बैंक सखियों को ईमानदारी, लगन से कार्य करने के साथ लोगो को बैंक की योजनाओ की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करें । उन्होंने कार्यक्रम में आयी सभी महिला लाभार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए बताया कि परिवार में वित्तीय व्यवस्था तथा घर को चलाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है । आज बेरोजगारी के दौर में महिलओं को आत्म निर्भर बनाकर काफी हद तक गरीबी को दूर किया जा सकता है तथा बैंक सखी कार्यक्रम के मध्यम से महिला सशक्तिकरण को नए आयाम पर पहुचाया जा सकता है | कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने महिलओं को बैंक सखी कार्यक्रम से जुडकर अपनी आजीविका के साथ साथ बैंकिंग योजनओं को ग्रामीण स्तर तक संचालित करने के लिए बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम किया गया है जिसमे समूह की महिलाओ द्वारा ये केन्द्र संचालित किये जायेंगे जिसमे छोटी-छोटी जमा राशियों को जमा करके छोटी बचतों को प्रोत्साहन देंगी |
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा फ़तेहपुर के क्षेत्रीय प्रमुख अतुल कुमार खरे व अग्रणी ज़िला प्रबंधक वी० डी० मिश्र ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी और इनके प्रचार प्रसार में बैंक सखी की भूमिका का महत्व बताया |
संस्थान के निदेशक रितेश वर्मा ने आये हुए प्रशिक्षणार्थियों को अभिप्रेरित किया तथा कहा कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, फतेहपुर जनपद के समग्र विकास एवं सरकार की जन हितैषी नीतियों के क्रियान्वयन में सदैव तत्पर है |
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार लालजी यादव, सत्येंद्र कुमार, विष्णु दुबे, संकाय गण, महेंद्र कुमर एवं संदीप कुमार एवं 68 प्रतिभागी उपस्थित रहे |