हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

 हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक  लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

हुसैनगंज/फतेहपुर एक बार फिर हुसेनगंज थाना क्षेत्र सुर्खियों पर है ज्ञात हो कि 2 महीने के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं से पूरा हुसैन गंज क्षेत्र सहमा हुआ है। इसी क्रम में आज सुबह थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर महुआ के पेड़ के नीचे एक 45 वर्षीय  वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। ज्ञात हो कि आज सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि महुआ के पेड़ के नीचे हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी यह देख कर सभी ग्रामीण स्तब्ध रह गए। 


आनन-फानन में ग्रामीणों ने हुसैनगंज थाने में सूचना दी मौका- ए- वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व्यक्ति राजेंद्र पाल निवासी महेशपुर थाना हुसैनगंज का है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या फिर आकस्मिक मौत।

टिप्पणियाँ