ग्राम सभा में अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच टीम पहुंची
फतेहपुर मलवां, थाना क्षेत्र के बाजापुर मजरे चखेड़ी गांव निवासी राहुल सिंह भदौरिया पुत्र मुल्कराज सिंह भदौरिया ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव की हडावल,खेल का मैदान, खलिहान समेत सरकारी भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है कहीं-कहीं तो बकायदा मकान बनवा कर कब्जा किया गया है जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में राहुल सिंह ने ग्राम सभा की जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है आज राजस्व निरीक्षक रंजीत तिवारी क्षेत्रीय लेखपाल सहित राजस्व टीम ने आकर जांच की वही गांव निवासीनी मनोरानी पत्नी नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि उसकी भूमिधारी जमीन में ग्राम प्रधान व पंचायत समिति द्वारा खरंजा का निर्माण कराया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है इस मामले को लेकर भी राजस्व टीम ने छानबीन की वह खरंजा का कुछ हिस्सा पीड़िता की जमीन पर आ रहा है। पीड़ित को समाधान दिवस में बुलाया गया है।