श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों ने यथाशक्ति किया सहयोग
खागा/फतेहपुर दिनांक-08-02-21,दिन-सोमवार को खागा नगर में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम के तहत व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व संघ के जिला प्रचारक अमित जी गरिमामयी उपस्थित में नगर के सर्राफा बाजार के व्यापारी भाइयों से व मुहल्ले वसियों से एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया गया, जिसमें सर्राफा बाजार के व्यापारी भाइयों ने तहे दिल से अभियान में समलित होते हुए यथाशक्ति समर्पण निधि प्रदान की!अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्राफा बाजार के व्यापारी भाइयों को एवं मुहल्ले वासियों के प्रति तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ,यहां के व्यापारी भाइयों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व मुहल्ले वसियों ने अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम मे नगर के लोग बहुत ही उत्साह के साथ मे अपना योगदान कर रहें हैं।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल, जिला प्रचारक अमित जी,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण पाण्डेय,व्यापार मंडल के संरक्षक कमलेश बाजपेई,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,मन्त्री मनोज शुक्ल,समाजसेवी सुशील गांधी,युवा उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल, सहयोगी रितेश गुप्ता, ऋषि केशरवानी, रिशु केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।।