महिला ने दिया थाना प्रभारी को शिकायती पत्र लगाई न्याय की गुहार
हुसैनगंज/फतेहपुर।
भगवान सिंह का पुरवा निवासी तुलसी देवी पत्नी राम सेवक पोस्ट- भिटौरा, मजरे- उन्नौर ने आज हुसैनगंज थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए गुहार लगाई कि उसका नंदोई छोटेलाल निवासी ग्राम तलिया थाना हुसैनगंज का रहने वाला है। 2017 में अपने बेटे मोनू की शादी करने के लिए पीड़िता से ₹850000 नगद लिए थे और वादा किया था कि 6 महीने में उसका सारा पैसा वापस कर देगा। किंतु आज 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद छोटेलाल रैदास तुलसी देवी के पैसे वापस नहीं कर रहा है कई बार तुलसी देवी ने अपने नंदोई छोटेलाल से अनुनय विनय भी किया किंतु उसने कहा कि जब पैसे होंगे तब दे दूंगा। जबरदस्ती करोगी तो तुम्हारे पैसे भी वापस नहीं करूंगा। महिला एक गरीब ग्रहणी है जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अपने ऑपरेशन के पैसे उसने अपने नंद के बेटे की शादी में दे दिए थे। कुछ रुपया तो तुलसी देवी ने लोगों से कर्ज लेकर दिया था लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद छोटेलाल, तुलसी देवी के पैसे देने से आनाकानी कर रहा है।इन सब बातों को लेकर तुलसी देवी ने थाना प्रभारी हुसैनगंज से फरियाद की है की उसका पैसा उसे वापस दिलवाया जाए जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके और अपना इलाज करवा सके। थाना प्रभारी ने भी जांच कर महिला के साथ उचित न्याय दिलाने की बात कही है।