उप जिलाधिकारी ने मुख्य वार्डो का किया निरीक्षण
जहानाबाद (फतेहपुर)।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभासदों के द्वारा नगर पंचायत जहानाबाद में विकास में भेदभाव और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी के साथ नगर के मुख्य वार्डो में निरीक्षण किया गया जँहा हिन्दू बस्तियों में विकास में भेदभाव पाया गया और नगरपंचायत की जांच कराने की बात कही गई।
साथ मे जयसिंह सेंगर,महेश चौरसिया, सतीश गुप्ता, इन्द्रपाल गुप्ता,राजेश बाजपेयी, आदित्य सेंगर,राहुल तिवारी,भानु शुक्ला,रेशमा बाल्मीकि,रामबाबू गिहार,मालती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।