यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची के लिए करना होगा इंतजार

 यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची के लिए करना होगा इंतजार



न्यूज़।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के केंद्रों की सूची के लिए अभी इंतजार करना होगा।बोर्ड प्रशासन वेबसाइट पर मिले प्रत्यावेदनों का निस्तारण अभी नहीं कर सका है। इसके लिए सभापति के आने की राह देखी जा रही है।सभी प्रकरण निस्तारित होने के बाद ही सूची जारी होगी।इसमें एक से दो दिन का समय लगा सकता है। अंतिम सूची के केंद्रों पर ही 24 अप्रैल से 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। शासन ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए 27 नवंबर, 2020 की नीति जारी की थी। जनवरी में इसमें संशोधन किया गया। इसके बाद 7497 केंद्र निर्धारित किए गए। जिलों में आपत्तियां लेने के बाद केंद्रों की संख्या बढ़कर 8514 हो गई। 14 फरवरी को जिला स्तर पर निर्धारित केंद्रों की सूची जारी करके वेबसाइट पर 18 फरवरी तक आपत्तियां मांगी गई थी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब तीन  सौ से अधिक आपत्तियां यूपी बोर्ड को भेजी गई है। इसमें परीक्षा केंद्र को काफी दूर बनाने, संसाधन का अभाव सहित कई दिक्कतें बताई गई है। बोर्ड प्रशासन इन शिकायतों का निस्तारण कराने में जुटा है। इसके लिए सभापति के आने की राह देखी जा रही है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद ही कार्रवाई पूरी होगी और केंद्र की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

टिप्पणियाँ