कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों की बिंदुवार की समीक्षा

 कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों की बिंदुवार की समीक्षा



फतेहपुर।कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आबकारी, मंडी, विद्युत, परिवहन, खनन,भू-राजस्व, सिंचाई, पूर्ति, वन, वाणिज्यकर, स्टाम्प, श्रम, बाट माप, नगर पालिका/नगर पंचायत,एआरटीओ आदि विभगों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिसमें गत माह के सापेक्ष चालू माह में वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त वर्ष दो माह शेष रह गये है प्रत्येक विभाग के अधिकारी लक्ष्य पूर्ति हेतु व्यक्तिगत रूचि लेकर बढाये ताकि माह-मार्च में लक्ष्य के सापेक्ष के शत प्रतिशत पूर्ति हो सकें। उन्होने कहा कि परिवर्तन कार्य में आपेक्षित गति लाकर लक्ष्य को पूरा किया जाय । उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य, शिक्षा में

ग्राम/विद्यालयवार आप द्वारा 2018 के पूर्व की सूची प्राप्त करायी गयी है, नवनीतम विद्युत बिल सूची दी जाय ताकि भुगतान किया जा सकें। सूची निकालकर दी जाये । इस अवसर पर अपर

जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, अपर उपजिलाधिकारी,तहसीलदार सदर, बिन्दकी, खागा, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरएम,

एआरटीओ, वनाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अधिकारीनगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला सूचना अधिकारी, मंडी सचिव सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र