सड़क व नाली हुई गायब रास्ता हुआ गड्ढों में तब्दील
जहानाबाद (फतेहपुर)।विकासखंड देवमई थाना औंग के अंतर्गत होलापुर गांव में सड़क व नालिया गायब हो चुके हैं सिर्फ बचे हैं तो गड्ढे जिन पर कीचड़ भरा हुआ है। वहीं अगर सफाई करने की बात कर दो सफाई कर्मी ग्रामीण बताते हैं कि हमेशा नदारद ही रहता है जिसके चलते सभी नालियां भी ब्लॉक हो चुकी हैं।
आपको बता दें होलपुर गांव जहां पर औग स्टेशन से हटिया चौराहा नेशनल हाईवे पर जाने का शॉर्टकट संपर्क मार्ग है। जो होलापुर गांव के इसी रास्ते से जाता है और आपको बताना लाजमी होगा कि प्रधान जहा विकास के नाम पर गड्ढे दे रहा है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी से हफ़्ता लेने के कारण विकास के नाम पर सड़क पर गड्डे बचे हैं और नालियों में बस कचरा रह गया हैं कि विकास के नाम पर प्रधान ने कितने घोटाले किए हैं जो गांव की नालियां और सड़क जिन्हें देखकर सब कुछ पता चल जाता है वहीं इस गंदगी से पैदा हो रहे मच्छर एक भयावह स्थिति को न्योता दे रहे हैं।
बताना लाजमी होगा की राम शंकर के घर से लगाकर राम भरोसे के घर तक की यही कंडीशन की गई है, बाकी रास्ते पर इंटरलॉकिंग है इससे यह बयां होता है कि प्रधान ने अपनी कोई जाति दुश्मनी को निभाते हुए इस रास्ते को इस कदर छोड़ा है वही थोड़ा सा रास्ता ऐसा छोड़ा गया है ही ना ही नाली बनाई गई है इससे यह बयां होता है कि प्रधान इस को ध्यान में रखते हुए विकास के नाम पर इस तरह के कारनामे करते हैं।