रिबोर नलकूपों को जल्द कराया जाए रिबोर मंडलायुक्त ने दिए दिशा निर्देश

 रिबोर नलकूपों को जल्द कराया जाए रिबोर मंडलायुक्त ने दिए  दिशा निर्देश 



बांदा। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि चित्रकूटधाम मंडल में 249 नए पुल/पुलियों का निर्माण कराया जाना है। साथ ही 1060 की मरम्मत भी होगी। आयुक्त ने सिंचाई विभाग अधिकारियों को इसकी कार्य योजना बनाकर शीघ्र काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक में शुक्रवार को आयुक्त ने कहा कि चारों जनपदों में 1254 राजकीय नलकूप हैं। इनमें बांदा और हमीरपुर में ज्यादा है। रिबोर वाले नलकूपों को शीघ्र रिबोर कराया जाए। नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों से कोई सींच नहीं ली जानी चाहिए। आयुक्त ने सिंचाई विभाग अभियंताओं को निर्देश दिया कि नहरों में टेल तक पानी अवश्य पहुंचे। अर्जुन सहायक परियोजना का काम इसी वर्ष अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ