एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को दी रोजगार कौशल की जानकारी

 एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को दी रोजगार कौशल की जानकारी

---- राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पांचवा दिन


 गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन एनएसएस की छात्राएं गांव पहुंची और रोजगार कौशल की जानकारी देते हुए सिलाई कढ़ाई बुनाई और ब्यूटीशियन की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी और बताया कि किस प्रकार वह स्वनिर्भर हो सकती हैं

     गुरुवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं पूर्व पुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव पहुंची और सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के पांचवें दिन एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार कौशल के बारे में जानकारी दी एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटीशियन की जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित रूप से महिलाएं इससे आर्थिक कमाई कर पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो सकती हैं एनएसएस की छात्राओं ने गांव के मुख्य मार्गो में रैली भी निकाली इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अंशु बाला तथा प्रोफ़ेसर डॉ प्रियंका रानी मौजूद रहे इसके पहले राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर शरद चंद्र राय ने एनएसएस की छात्राओं को मानव जीवन में योग के महत्व को जानकारी दी और बताया कि योग के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है जिससे व्यक्ति की आयु लंबी हो सकती है

टिप्पणियाँ