तार स्पार्किंग से ट्रांसफार्मर में लगी आग मचा रहा हड़कंप

 तार स्पार्किंग से ट्रांसफार्मर में लगी आग मचा रहा हड़कंप


----- लोगों ने बंद कराई विद्युत आपूर्ति आधा घंटे तक सप्लाई रही बंद

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर बिजली के तारों में स्पार्किंग के कारण 630 केवीए ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई आग लगते ही हड़कंप मच गया ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया इस मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी गई विद्युत विभाग ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद की करीब आधे घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति भी बंद रही

        रविवार को नगर के खजुहा चौराहे के समीप सम्राट सिनेमा मोड़ के पास रखें 630 केवीए ट्रांसफार्मर में बिजली के तारों की चिंगारी से अचानक आग लग गई आग लगते ही हड़कंप मच गया ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल मच गया लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई हालांकि कुछ लोगों ने इस मामले की सूचना तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दी जिसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप की गई विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर भी पहुंचे ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण सैकड़ों घरों में करीब आधे घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बिजली के तारों के टकराने से हुई इस पार्किंग के कारण ट्रांसफार्मर के तेल में आग लग गई ट्रांसफार्मर के अंदर की मशीन में कोई क्षति नहीं आई जिसके चलते केवल आधे घंटे तक ही विद्युत आपूर्ति बाधित रही इसके बाद विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई

टिप्पणियाँ