विकास के नाम पर दर्द बयां करती खराब पड़ी सड़क

 विकास के नाम पर दर्द बयां करती खराब पड़ी सड़क



फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम घनघौल में खराब पड़ी सड़क विकास के नाम पर दर्द बयां करती हुई नजर आती है। ग्राम पंचायत सदस्य के 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद आगामी प्रधान पद उम्मीदवार के चुनाव आने वाले हैं लेकिन 5 वर्ष के उपरांत भी आज तक उस रोड की दुर्दशा पर कोई सुधार नहीं हुआ है।

आए दिन होते हुए हादसे आवागमन का बाधित होना  एवं बच्चों के निकलने के लिए रास्ते ना सही होना इन अनेक प्रकार के कारणो से  ग्रामीण वासियों का हाल बेहाल है। जहां एक और भारत सरकार का कहना है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। वही  उड़ती हुई धूल इस अभियान का मुंह चिढ़ा रही है।

 भारी बरसात के उपरांत जब रोड में पानी भर जाता है तो लोगों के निकलने के लिए पैदल का भी रास्ता नहीं बचता है।जिससे ग्रामीण वासियों में काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि इस विषय पर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक किसी भी कर्मचारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।

टिप्पणियाँ