प्रियंका गांधी वाड्रा पहुँची प्रयागराज पूछा निषादों का हाल-चाल।

 प्रियंका गांधी वाड्रा पहुँची प्रयागराज पूछा निषादों का हाल-चाल।

प्रयागराज। 

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में 4 फरवरी को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बसवार गांव में नाविकों की कई नावें तोड़ दी थीं। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस ने नाविकों द्वारा विरोध करने पर दर्जनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। घटना के बाद से क्षेत्र में बालू खनन पूरी तरह से बंद पड़ा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। इन्‍हीं निषाद


समुदाय के लोगों का दर्द बांटने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज के बसवार गांव पहुंची हैं। उनके साथ दिल्ली से प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना भी आईं हैं। 10 दिनों के अंदर प्रियंका का ये दूसरा दौरा है।

बता दें, बसवार गांव में 4 फरवरी को हुई घटना के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कई राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं का यहां आना-जाना लगा हुआ है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल यहां बसवार गांव पहुंचा था और निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी। निषाद पार्टी के नेता भी बसवार गांव पहुंचे थे। अब कांग्रेस महासच‍िव प्रियंका गांधी वाड्रा भी दर्द बांटने के लिए निषाद समाज के बीच पहुंची हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र