तिन्दवारा गांव में बहू व ससुर ने लगाई फांसी बहू की मौत ससुर जिला अस्पताल में भर्ती जहां जिंदगी और मौत से लड़ रहा है

 तिन्दवारा गांव में बहू व ससुर ने लगाई फांसी  बहू की मौत  ससुर जिला अस्पताल में भर्ती


बाँदा संवाददाता।तिंदवारा गांव में बहू और ससुर ने लगाई फांसी बहू की मौत ससुर जिला अस्पताल में भर्ती बांदा जिले के तिंदवारा के मजरा जमुनीपुरवा का है जहां पर बहू ने फांसी लगाई और दे दी जान और ससुर ने भी लगाई फांसी जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती पूरा मामला बांदा जिले के तिन्दवारा के जमुनी पुरवा मजरा का है जहां पर बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही मृतक के ससुर सुलखान सिंह जो दूध का व्यापारी है वह दूध लेकर बाँदा गया हुआ था वहां से वापस आकर देखा तो उसकी बहू ने फांसी लगा ली थी जिसकी सूचना पाकर के वह खेत पर गया और उसने भी फांसी लगा ली वहीं पर मौजूद किसी लोगों ने देखा तो आनन-फानन उसको फांसी से उतारा गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर लगातार गंभीर स्थिति बनी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र