चंद पैसों के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते टैक्सी चालक
फतेहपुर।शहर में चंद पैसों की लालच के लिए टैक्सी ड्राइवर भूसे की तरह सवारियों को भरकर उनकी जिंदगी यों से खिलवाड़ कर रहे हैं ।
जैसा कि आपको बता दें कि आंदोली पुलिया से रमवा,कुसुंभी की ओर जाने वाले रास्ते पर जहां नॉर्मल वाहनों का निकलना दूभर है वही टैक्सी चालक भूसे की तरह सवारियों को भरकर बिना डरे हुए निसंकोच प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए सवारियों को भरकर ले जाते हैं । और इतना ही नहीं सवारियों को बाहर कि ओर भी लटकाते हुए चलते है।इन लटकती हुई सवारियों से दूसरी ओर से अ रहे वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें होती है। वाहनों में इस तरह से सवारियों को भरकर ले जाने में आए दिन जान माल का खतरा बना रहता है इसके बाद भी वाहन चालकों को लोगों की जान माल की कोई परवाह नहीं है उन्हें सिर्फ रुपया दिखाई देता है कि कितना अधिक से अधिक रुपया कमा ले। लोग अपनी जान हथेली पर लेकर सफर तय कर रहे हैं सरकार को इस बाबत ध्यान देना होगा और वाहनों पर अत्यधिक सवारियों को बिठाने पर रोक लगानी होगी जिससे लोग सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सके।