भगवान ने हर युग मे की है अपने भक्तो की रक्षा
भागवत कथा सुन भक्त हुये भावविभोर
पाचवे दिन कृष्ण की बाललीला,पूतना वध ले सुनाये प्रसंग
फतेहपुर(चौडगरा)।हर युग में हर अवस्था में भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा की है।भगवान ने भक्तों की रक्षा के लिए कई राक्षसों का उद्धार किया है।उक्त बाते मलवा विकास खण्ड के कोरसम गाव मे चल रही श्रीमदभागवत कथा के पाचवे दिन कथाव्यास पंडित यदुनाथ अवस्थी ने कहा।उन्होने कहा भगवान श्रीकृष्ण के नंदबाबा की नगरी में होने की सूचना मिलने पर मथुरा के राजा कंस ने उन्हें मारने कई खतरनाक राक्षसों को भेजा।मां यशोदा के समान स्वरूप बनाकर अपनी बहन पूतना को भेजता है।मां जैसा स्वरूप बनाकर आई पूतना का जहर वाला दूध भी ग्रहण कर कन्हैया पूतना का मोक्ष करते है।अपने मामा कंस द्वारा भेजे गए कई राक्षसों का भी उद्धार किया।उन्होने माखनचोरी,बाललीला,काली निग्रह,चीरहरण व गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई।कहा बड़े कार्य को करने के लिये सबको मिलकर योजना बनानी चाहिये।गोवर्धन पर्वत उठाकर श्री कृष्ण ने यही संदेश दिया है।कथा मे पहुचे आचार्य कृष्णकांत,गायक राजेंद्र सिंह,कथावाचक राकेश पांडेय ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की।आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर आयोजक कल्लू सिंह गौतम,दुर्गेश मिश्रा,आलोक गौड़,दिग्विजय सिंह,अनुपम तिवारी आदि रहे।