बाँदा पंडित जवाहरलाल नेहरू जीपी कॉलेज के छात्र संगठन के नेताओं व छात्रों सहित कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन

 बाँदा पंडित जवाहरलाल नेहरू जीपी कॉलेज के छात्र संगठन के नेताओं व छात्रों सहित कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन



 बाँदा संवाददाता। बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के पंडित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के बाहर साइड में पड़ी कॉलेज की जमीन पर अवैध निर्माण लोगों के द्वारा किया जा रहा है उसी को लेकर के छात्र संगठन के नेताओं और छात्रों ने कालेज छात्रसंघ भवन के सामने और है भवन निर्माण को लेकर के के बाहर रोड जाम करके प्रदर्शन किया गया वहीं छात्रों का कहना है कि जब तक वह अवैध निर्माण नहीं रुकेगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा छात्रों का कहना है कि वहां पर भवन निर्माण अभी भी जारी है जिसको तुरंत रोका जाना चाहिए अगर  अगर नहीं रुका तो फिर भविष्य में हम  और छात्रों के साथ चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी वही मौके पर सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला मैं फोर्स के वहां पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर के जाम को खुलवाया।

टिप्पणियाँ