पुलिस ने अपराधी को केसर के एक गत्ता केशर लोहे की रॉड व चोरी की साइकिल के साथ पकड़ा

 पुलिस ने अपराधी को केसर के एक गत्ता केशर लोहे की रॉड व चोरी की साइकिल के साथ पकड़ा


---- एक ही रात में छह दुकानों में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने के साथ दो अन्य दुकानों में ताला तोड़कर किया था चोरी

---- 1 सप्ताह पहले नगर के विभिन्न स्थानों पर चोरी की नियत से चार विभिन्न स्थानों पर रात को तोड़ा था कारों के शीशे

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को अपराध में प्रयुक्त किए जाने वाले लोहे की एक बड़ी राड चोरी किया गया एक गत्ता केसर तथा एक साइकिल भी बरामद की गई इसके अलावा 17 सो रुपए के सिक्के भी बरामद किए गए। शातिर अपराधी के ऊपर अब तक 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है

        सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय कांस्टेबल अभिषेक कुमार के अलावा कांस्टेबल आशीष कुमार हेड कांस्टेबल शिव शंकर पांडे तथा हेड कांस्टेबल संदीप तिवारी के साथ नगर के मोहल्ला ना जाही बाजार में सुलभ शौचालय के पास छापेमारी की कार्रवाई की जहां पर से एक शातिर अपराधी गोपाल उर्फ इंदल पुत्र रघुनंदन उर्फ सुखनंदन निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक गत्ता केसर लोहे की एक बड़ी राड 17 सो रुपए के सिक्के तथा एक पुरानी साइकिल बरामद की गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है इस मामले में आपको बताते चलें कि आरोपी गोपाल उर्फ इंदल ने 2 दिन पहले एक ही रात में नगर के विभिन्न छह स्थानों में छह दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया था जबकि दो अन्य दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व सामान चोरी किया था जिसके चलते पूरे नगर में हड़कंप मच गया था इतना ही नहीं बताते चले कि करीब 1 सप्ताह पहले नगर के न जा ही बाजार लंका रोड महरहा रोड मैं रात को इसी अपराधी ने चोरी की नियत से 4 कारों केस शीशे तोड़ दिए थे हालांकि कोई चोरी नहीं हो पाई थी क्योंकि अपराधी को कार के अंदर कोई नगदी या सामान नहीं मिल पाया था इसी के चलते नगर के लोगों के साथ ही पुलिस की नींद हराम हो गई थी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई कर आरोपी और ताला तोड़ने तथा घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला लोहे का रॉड भी बरामद किया तथा चोरी किया गया केसर का गत्ता तथा साइकिल भी बरामद की गई। इस मामले में कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2016 में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी दो हजार अट्ठारह में भी एक आपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज है अब तक कुल 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं

टिप्पणियाँ