बांदा जिले के कमासिन ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी का कार्यालय हुआ जर्जर
बाल विकास परियोजना कार्यालय का भवन हुआ पूरी तरह जर्जर कभी भी हो बड़ा सकता है हादसा
बाँदा - आपको बता दें कार्यालय का भवन हुआ पूरी तरह जर्जर कई जगह से टूटी फूटी है दीवाले बाल विकास परियोजना कार्यालय कमासिन ब्लाक है
मामला काफी जर्जर हो चुका है कार्यालय का भवन कई जगह से बिल्डिंग दरारे दी हुई है कभी भी कोई हादसा हो सकता वहां के प्रधान सहायक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है
कि हम कई बार जिले स्तर में इसकी सूचना दे चुके हैं लेकिन अभी तक बजट नहीं आया एस्टीमेट भी बना कर दे चुके हैं उनका कहना है कि हम उन्होंने कहा कि
कार्यालय के भवन की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है कई जगह से दीवारे टूटी फूटी है मजबूरी है बैठना पड़ेगा कभी भी कोई हादसा हो सकता है