मातृ वंदना कर ज्योति बाबा ने शिवधाम समाज कल्याण महिला आश्रम का किया भव्य उद्घाटन

 मातृ वंदना कर ज्योति बाबा ने शिवधाम समाज कल्याण महिला आश्रम का किया भव्य उद्घाटन


न्यूज आँफ फतेहपुर

कानपुर 17 फरवरी l

 देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर,सबल व स्वावलंबी बनाकर भारत देश को दुनिया का अध्यात्मिक सिरमौर बना सकते हैं उपरोक्त बात मातृ वंदना कर निराश्रित बच्चों व महिलाओं के लिए स्थापित किए गए शिवधाम समाज कल्याण महिला आश्रम ढोड़ी घाट कानपुर का भव्य उद्घाटन करने के बाद हुई जागृति सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योगगुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि शिवधाम आश्रम की प्रमुख सर्वेसर्वा विमल माधव दीदी ने बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर मुझे यह पुनीत कार्य के लिए आमंत्रित कर कई जन्मों का पुण्य दिला दिया,विमल माधव दीदी ने अपने निजी धन से ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को आत्मनिर्भर व स्वाभिमानपूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए महिला आश्रम खोलकर समाज के सम्मुख उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है l शिक्षक नेता दिलीप कुमार सैनी,महाराणा मंदिर के महंत राम अवतार दास जी व सोशल एक्टिविस्ट प्रवीण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से ज्योति बाबा श्री के साथ आश्रम प्रमुख विमल माधव दीदी को पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर पीले फूलों की पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया l बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में उद्घाटन यज्ञ व पूजा-अर्चना महंत राम अवतार दास जी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई।इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत वंदन कार्यक्रम संचालक कोषाध्यक्ष मणि कांत तिवारी जी द्वारा किया गया l इस मौके पर भीटारा गांव के अति गरीब बच्चों को आश्रम द्वारा ज्योति बाबा के श्री हाथों से चरण पादुका दिलाई गई, आश्रम की सर्वेसर्वा विमल माधव दीदी ने महिला आश्रम द्वारा किए जाने वाले भावी उद्देश्यों,कार्यो पर संक्षिप्त प्रकाश डाला l  इस अवसर को और महत्वपूर्ण बनाते हुए समाजसेवियों के साथ महिला पत्रकार, गीता पाल जी को लक्ष्मी बाई पत्रकारिता सम्मान,व वैष्णवी पाल को बाल श्री फोटोग्राफर सम्मान से सम्मानित किया गया l अंत में मां गंगा की आरती के पूर्व ज्योति बाबा श्री ने सभी को महिला सशक्तिकरण,नशा, गंगा प्रदूषण व कुपोषण मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई l अन्य भाग लेने वाले शहर के प्रमुख भैया,बहने सर्व नवीन गुप्ता, पंकज गुप्ता एडवोकेट,हेमराज पहलवान,उमा अवस्थी, प्रतिभा गुप्ता,पुनीत यादव,सुनीता यादव,सुमन,अपर्णा तिवारी,प्रसून चौहान,सुषमा द्विवेदी,उमा अवस्थी इत्यादि थी l

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र