बिहरका गांव मोरम खदान में खनन माफियाओं में हुई गोलीबारी एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल
बाँदा - जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विहरका गांव मोरम खदान में खनन माफियाओं में आपस में हुए गोलीबारी में 1 व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल घायल को बांदा जिला अस्पताल से कानपुर रिफर कर दिया गया हैके नरैनी में बालू खदान के संचालक बीती रात आपस में भिड़ गए। दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग की गई घटना में एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है
कोतवाली क्षेत्र के बिहरका गांव में महादेव कंट्रक्शन कंपनी द्वारा बालू घाट का संचालन किया जा रहा है बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे गांव के रास्ते पर एक पुलिया में बालू खनन से जुड़े कंपनी के कई लोग बैठे थे किसी बात को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए और फायरिंग शुरू कर दी। घटना में अनुराग (21) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी नरेचा थाना बिंदकी(फतेहपुर) को पीठ में गोली लग गई
बालू कंपनी के लोग उसे अपनी गाड़ी से सीएचसी लाएहालत गंभीर होने पर उसे रात में ही इसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि पीठ में 4 छर्रे लगे हैं गांव के लोगो ने बताया कि बालू घाट के रास्ते (कैची) की साझेदारी को लेकर यहां काम करने वाले लोगों में आपस में काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी प्रकरण में रात में विवाद हुआ है