साढ़े सात लाख फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया जाएगा टिका
न्यूज़।यूपी में कोरोनावायरस से बचाव के लिए अब 3 दिनों में साढ़े सात लाख फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। 11 फरवरी, 12 फरवरी और 18 फरवरी को होने वाले टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गई है कुल आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों में से अभी तक 55,938 को टीका लगवाने के लिए बुलाया जा चुका है और इसमें से 36,395 ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण से छोटे लोगों को बाद में मॉकअप अप राउंड में फिर से मौका दिया जाएगा। आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिसकर्मी, राजस्व कर्मी व नगर निगम कर्मी आदि शामिल हैं। जिन फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाना है, उनका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। टीकाकरण के शेड्यूल में शामिल लोगों के अतिरिक्त नए लोगों को भी टीका लगाने के आदेश।