सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली
पुलिस छानबीन में जुटी
शाहगंज जौनपुर मंगलवार की रात क्षेत्र के एक गाँव स्थित सड़क किनारे एक युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
बताया जाता है की क्षेत्र के ग्राम गोड़बड़ी चौराहा स्थित सड़क के किनारे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पाया गया।पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेते हुए शव का शिनाख्त 22 व्रषीय विकास यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम खनुवाई थाना शाहगंज के रूप में हुई।
उधर मौत की खबर मिलने परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजन हत्या कर शव फेंके जाने का आशंका जता रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।